रेनो इंडिया ने सुप्रसिद्ध भारोत्तोलक और टोक्यो अलंपिक #TokyoOlympics2020 में सिल्वर मेडल विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को वैश्विक मंच पर शानदार प्रदर्शन करने तथा अपने कारनामे से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए ‘रेनो काइगर’ #RENAULTKIGER उपहार में दी है। इस मौके पर सुधीर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग, रेनो इंडिया, ने टोक्यो अलंपिक में रजत पदक विजेता, साइखोम मीराबाई चानू को रेनो काइगर की चाबी सौंपी।
छोटे से गांव की बेटी के कमाल पर रेनो ने कही यह बात
रेनो इंडिया ने चानू को सम्मानित करते हुए कहा है कि इम्फाल के एक छोटे-से गाँव की रहने वाली मीराबाई ने न केवल पूरे देश के जोश व उत्साह को चरम सीमा तक पहुंचाया, बल्कि अपनी सच्ची लगन और दृढ़-संकल्प की वजह से वह दूसरे एथलीटों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनीं। उनके इस सफ़र में 125 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं की झलक दिखाई देती है, जो अपनी सामान्य पृष्ठभूमि से बाहर निकलकर कुछ कर गुज़रने की इच्छा रखते हैं। रेनो बेहद आकर्षक, स्मार्ट और स्पोर्टी लुक वाले काइगर के साथ बड़े गर्व से उनके इस सफ़र का जश्न मना रहा है।
अब चानू और काइगर की जुगलबंदी
रेनो चार मीटर से कम की श्रेणी में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। कई स्मार्ट सुविधाओं से सुसज्जित, स्पोर्टी और विश्व-स्तरीय टर्बोचार्ज्ड 1.0L पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, रेनो काइगर मूल रूप से भारतीय मोटर वाहन बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया एक सफल उत्पाद है। स्पोर्टी और मस्क्यूलर एलिमेंट्स की वजह से इसकी शानदार डिज़ाइन में चार चांद लग जाते हैं, जो रेनो काइगर को सही मायने में एक SUV बनाता है।
स्पोर्टी ड्राइव
काइगर के इंटीरियर की बात की जाए तो रेनो काइगर में बेहतरीन टेक्नोलॉजी, शानदार कार्यक्षमता और ज्यादा जगह वाला एक स्मार्ट केबिन मौजूद है। इसमें दमदार प्रदर्शन वाला, अत्याधुनिक एवं बेहद कुशल इंजन लगाया गया है जो स्पोर्टी ड्राइव को सुनिश्चित करेगा, साथ ही यह मल्टी सेंस ड्राइव मोड की सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जो ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ड्राइविंग को उपयुक्त व सुविधाजनक बनाता है।
कहीं भी कभी भी मदद के लिए वर्कशॉप ऑन व्हील्स
रेनो इंडिया भारत में अपने कारोबार के संचालन के दस गौरवशाली वर्ष का जश्न मना रहा है। दसवीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में, रेनो इंडिया ने रेनो काइगर के बिल्कुल नए RXT (O) वेरिएंट को लॉन्च किया। भारत में अपने कारोबार की मात्रा बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की रणनीति के साथ, रेनो भारत में अपने नेटवर्क के दायरे का बड़े पैमाने पर विकास कर रहा है। इसके अलावा, रेनो ने ग्राहकों के अपने ब्रांड के साथ अद्वितीय जुड़ाव को सुनिश्चित करने के लिए कई अनोखी और अभिनव पहलों की शुरुआत की है। वर्तमान में, भारत में रेनो इंडिया के 500 से ज्यादा सेल्स एवं सर्विस टचपॉइंट्स हैं, जिसके अंतर्गत पूरे देश में 200 से ज्यादा स्थानों पर वर्कशॉप ऑन व्हील्स की मौजूदगी भी शामिल है।