तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सबसे आगे, कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व-कप्तान और आईपीएल टीम, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। धोनी के दीवाने क्रिकेट में तो बहुत हैं लेकिन कंपनियों को धोनी में कुछ अलग हटकर दिखता है जो उनके साथ जुड़ने के लिए आकर्षित करता है।
धोनी की इस खासियत पर फिदा हैं कंपनियां
इस मौके पर डॉ. मणिवन्नन सेल्वाराज, मैनेजिंग डायरेक्टर, कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, ने कहा, “कावेरी का सफ़र भी धोनी की तरह ही है, जो एक छोटे-से शहर से बाहर निकलकर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचे हैं। हमने त्रिची में 30 बिस्तरों वाले एक अस्पताल के साथ शुरुआत की थी और आज हमारे समूह के अस्पतालों में मरीजों के लिए 1500 बिस्तर उपलब्ध हैं। हमारे अस्पतालों की शाखाएँ तमिलनाडु और बेंगलुरु में मौजूद हैं, जो बेहद कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य-सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन पर काम कर रही हैं। भरोसा, निर्भरता, विश्वसनीयता और शानदार नेतृत्व हमारी ख़ासियत है, और धोनी हमारे ब्रांड के इन आदर्शों के साथ सही तालमेल बैठाते हैं। इसलिए हमें लगता है कि वे हमारे ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त हैं। उनकी तरह फिट और दमदार शख़्सियत हमारे हेल्थकेयर ब्रांड के लिए सबसे सही चेहरा है, जिससे हमें लोगों की सेहत और तंदुरुस्ती के अपने मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
धोनी इस बात पर करते हैं भरोसा
ब्रांड के साथ इस साझेदारी के बारे में एम.एस. धोनी ने कहा, “कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स पिछले 2 दशकों से लोगों को इलाज के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जो एक मिसाल है। यहां मरीजों की देखभाल और उनकी संतुष्टि को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है। मुझे इस ब्रांड के साथ जुड़कर खुशी हो रही है, जो हेल्थकेयर के क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद और सम्मानित ब्रांड्स में से एक है।”