फेसबुक ने शुक्रवार को ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ (Small Business Loans initiative) नाम से इस स्कीम को शुरू किया। कंपनी ने छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए वित्तीय कंपनी इंडिफी के साथ करार किया है। इस साझेदारी के तहत फेसबुक छोटे कारोबारियों को 5 लाख से 50 लाख रुपये का लोन सिर्फ पांच दिन में उपलब्ध कराएगी। फेसबुक का कहना है कि इस योजना का लक्ष्य एमएसएमई को कार्यशील पूंजी की जरूरत को आसानी से पूरा कराना है।
सिर्फ इतना लगेगा ब्याज
इस योजना को देश के 200 शहरों में लागू किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत के मौके पर फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीत मोहन ने बताया कि छोटे कारोबारियों को इस लोन के लिए कोई कोलेट्रल यानी किसी तरह की संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी। इस पर 17 से 20 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज लगेगा। मेनन ने कहा कि महिलाओं कारोबारियों को विशेष छूट दी जाएगी और उन्हें ब्याज दर में भी 0.2 प्रतिशत की रियायत मिलेगी।
कैसे मिलेगा लोन
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि छोटे कारोबारियों को पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा जबकि पैसा किसे देना है और उसकी वसूली किस प्रकार की जाएगी, इसका अंतिम फैसला इंडिफी करेगी। आपको बता दें कि इस स्कीम को भारत में सबसे पहले पेश किया गया है। फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 10 करोड़ डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही गई थी। उसी के तहत इसकी शुरुआत सबसे पहले भारत से की गई है।
नीति आयोग और फिक्की ने सराहा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय एमएसएमई के लिए यह बड़ा अवसर है और वह इस मौके का फायदा उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं। वहीं फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा कि फेसबुक की इस मुहिम से एमएसएमई सेक्टर की उन कंपनियों को लाभ होगा जो कुछ गिरवी रखकर लोन नहीं ले पाती हैं।