दक्षिण कोरिया की किया मोटर्स की भारतीय इकाई किया इंडिया की एसयूवी सोल्टोस ने बिक्री के मोर्चे पर नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सिर्फ दो साल में दो लाख सेल्टोस बेचने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही यूवीओ कनेक्ट टेक्नोलॉजी वाली कारों की बिक्री भी 1.5 लाख पहुंच गई है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है।
एसयूवी बाजार में सेल्टोस ने बनाया दबदबा
सेल्टोस के लॉन्च होते ही भारतीय ग्राहकों ने इसे हाथो हाथ लिया है। इसका फायदा किया को भी मिला है। किया इंडिया की बिक्री में सेल्टोस की हिस्सेदारी 66 फीसदी है। सेल्टोस ने ग्राहकों की परंपरागत पसंद बदल दी है। सेल्टोस की बिक्री में ऑटोमैटिक वजर्न की हिस्सेदारी 35 फीसदी है। जबकि माना यह जाता ह कि भारतीय ग्राहक ऑटोमैटिक वर्जन को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होते हैं। इतना हीं नहीं डीजल कारों पर इतनी हाय तौबा मचने के बाद भी सेल्टोस की बिक्री में 45 फीसदी हिस्सेदारी डीजल मॉडल की है। कंपनी की कुल कनेक्टेट कारों की बिक्री में सेल्टोस की हिस्सेदारी 78 फीसदी और सोनेट की 19 फीसदी है। चार माह पहले लॉन्च किए गए आईएमटी वैरिएंट को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं।
क्या है इस कनेक्टेट कार में
यह एसयूवी यूवीओ कनेक्ट (UVO Connect) के साथ आती है। यह कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी है जिसमें काफी सेफ्टी और सुविधा वाले फीचर्स होते हैं। यूवीओ एडवांस्ड कनेक्ट फीचर में पांच अलग-अलग कैटेगरीज़ में 37 स्मार्ट फीचर्स हैं। नेविगेशन, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल एवं कन्वीनिएंस। फ्यूचरस्टिक UVO कनेक्ट सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड वॉइस रिकग्निशन सर्विस भी है, जो कि एक सुरक्षित एवं स्मार्टर कनेक्टेड कार एक्सपीरिएंस देती है। इसके अलावा इसमें स्टोलेन वीकल ट्रैकिंग सिस्टम, ऑटो कोलीज़न नोटीफिकेशन, एसओएस इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप, रिमोटली ऑपरेटेड एयर प्यूरीफायर एंड इन-कार एयर क्वालिटी मॉनीटर और सेफ्टी अलर्ट जैसे फीचर्स हैं।
वॉइस कमांड यानी क्या हुक्म है मेरे आका
एप्पल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो के साथ, कोई भी अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकता है। इससे वॉइस कमांड के जरिए कॉल कर सकता है या टेक्स्ट भेज सकता है, गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकता है, अपना पसंदीदा संगीत सुन सकता है, प्रिडिक्टिव नेविगेशन प्राप्त कर सकता है और विभिन्न ऐप्स के साथ सिरी वॉइस कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकता है। 10.25 इंच हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले नेविगेशन, ऑडियो, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनीटर और पार्किंग गाइडेंस के लिए डेटा दर्शाता है। कस्टमाइजेबल स्क्रीन एक बार में दो व्यू में बंट सकती है। मैप्स पर जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं।
ड्राइविंग को मजेदार बनाते हैं ये फीचर्स
ड्राइविंग व्यू मॉनीटर के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा सिर्फ सहूलियत ही नहीं बढ़ाता बल्कि कार चलाने के दौरान सुरक्षा भी बढ़ाता है। एडवांस 17.78 सेमी (7.0 इंच) कलर डिस्प्ले क्लस्टर विभिन्न डिटेल्ड जानकारी जैसे टायर प्रेशर, ब्लाइंड व्यू मॉनीटर मुहैया कराता है और कार केबिन के लुक को फ्यूचरस्टिक बनाता है। इससे ड्राइविंग के दौरान रुकावट कम होती है और सुविधा बढ़ती है। इसके अलावा दूसरी लाइन में सनशेड्स कर्टेन्स कार में बैठे लोगों को तेज धूप से सुरक्षित रखता है। ड्राइवर की मदद के लिए यूवीओ के साथ ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और बटंस दिए गए हैं। एचयूडी ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है, यह ड्राइवर के देखने की रेखा के मूवमेंट को कम करता है।
आराम के मामले में कोई समझौता नहीं
एर्गोनॉमिक ढंग से डिजाइन की गई वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें फैंस और छोटे परफोरेशंस का इस्तेमाल करती हैं ताकि ड्राइवर और आगे की सीट के यात्री को आराम रहे। चार्जिंग पैड बिना किसी वायर के आपको कंपैटिबल मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा देता है। इलेक्ट्रिक सनरूफ इसके फीचर्स को और आकर्षक बना देता है।
सेफ्टी फीचर्स बोले तो आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल
ब्लाइंड व्यू मॉनीटर, टर्न सिग्नल एक्टीवेट होने पर मिरर-माउंटेड कैमरा से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर कार के ब्लाइंड स्पॉट को लाइव वीडियो के जरिए दर्शाता है। हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल तिरछी पहाड़ी पर गाड़ी रुकने पर इसे दोबारा स्टार्ट करने पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। यह वाहन को ढलान पर पीछे जाने से रोकता है। जब ड्राइवर अपने पैर को ब्रेक पेडल से एक्सीलरेटर पर ले जाता है तो यह दो सेकंड के लिए ब्रेक्स को अप्लाई कर काम करता है। टायर-प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम सभी चारों टायरों में इनफ्लेशन प्रेशर पर लगातार नजर रखकर प्रिवेंटिव सेफ्टी को मापता है। किसी भी टायर का प्रेशर उल्लिखित रेंज से नीचे जाने पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में वॉर्निंग लाइट दिखती है।