गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बाजार नियामक सेबी और डीआरएआई जांच कर रहे हैं। संसद में एक मंत्री ने यह जानकारी दी है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बाजार नियामक सेबी और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) अडानी समूह की कुछ कंपनियों की जांच कर रहे हैं। इन कंपनियों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। । हालांकि, मंत्री ने यह नहीं बताया कि अडानी समूह की किन-किन कंपनियों की जांच हो रही है।
इस महिला सांसद ने मांगी थी जानकारी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उनके इस बयान के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अडानी समूह की छह कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। 18 जून को भी अडानी समूह की कई कंपनियों में भारी गिरावट आई थी और ज्यादातर शेयर लोअर शर्किट के साथ बंद हुए थे। उस समय मीडिया में यह खबर आई थी कि अडानी समूह की कुछ कंपनियों में बड़ा निवेश करने वाले तीन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के खाते को एनएसडीएल ने फ्रिज कर दिया है।