- सीएचओ पेपर लीक को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को घेरा
“कहा : लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल चुकी ये पेपर लीक माफ़िया आखिरकार कब तक रुकेंगे”
गरीबों का सितारा
जयपुर। राजस्थान में सीएचओ की परीक्षा का आयोजन हुआ है। परीक्षा के उपरांत सीएचओ संघर्ष समिति के कई सदस्यों व पदाधिकारियों ने इस बात को कहा कि सोशल मीडिया पर सवेरे 8 बजकर 2 मिनट पर ही पेपर आ चुका था लेकिन तत्कालीन समय में अधीनस्थ बोर्ड ने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। कुछ लोगों द्वारा इस तरीक़े की पेपर लीक की अफ़वाह फैलाई जा रही है। लेकिन दो-तीन दिन के बाद में पुख़्ता सबूत आने के बाद जब वास्तविकता के अंदर अधीनस्थ बोर्ड को भी लगा की हाँ पेपर लीक होने की पूरी संभावना है, इस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं, लेकिन जब तक एसओजी इस तरीक़े की पुष्टि नहीं कर देती तब तक पेपर लीक हम नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी लगातार माँग करती आ रही है कि प्रदेश सरकार राजस्थान के अंदर निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने में नाकाम साबित हुई है और अब सीएचओ भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक होना। इस बात को प्रमाणित करता है कि ना तो पेपर लीक माफ़ियाओं को सरकार का डर है और ना ही पुलिस का डर है और सरकार द्वारा कठोर क़ानून बनाने की झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। आवश्यकता इस बात की है कि सरकार भेदभावपूर्ण और द्वेषतापूर्ण कार्रवाइयों से दूर रहते हुए निष्पक्षता के साथ जाँच करें और जब तक क़ानून का शिकंजा वास्तविकता के अंदर जो गुनहगार है उन गुनाहगारों की गिरेबान तक नहीं पहुँचेगा, तब तक यह पेपर लीक रुकने वाला नहीं है। लाखों छात्रों के भविष्य के साथ अंधकार कर चुकी ये पेपर लीक माफ़िया आखिरकार कब तक रुकेंगे।