बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के पार बंद हुआ। इसके पहले मंगलवार को सेंसेक्स 54 हजार का स्तर छूकर वापस आ गया था। कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 54,465.91 पर पहुंचा और फिर 546.41 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 128.05 अंक बढ़कर 16,246.85 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16,290.20 उच्चतम स्तर को भी छुआ। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय शेयरों में उछाल के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ। मोदी ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की धारणाओं को मजबूत किया। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि तोक्यो में गिरावट रही।
बैंकों ने दिखाया दम
सेंसेक्स की इस जोरदार तेजी में बैंकों का सबसे बड़ा योगदान रहा। सेंसेक्स में लगभग पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ एचडीएफसी शीर्ष पर रहा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक तेज उछाल दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। बीएसई बैंकेक्स, वित्त और बिजली सूचकांक 2.60 फीसदी तक चढ़े।
इन शेयरों को जोर का झटका
टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। दूरसंचार, रियल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता सूचकांक में गिरावट हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.06 प्रतिशत तक की गिरावट आई।