तालिबान ने अफगानिस्तान के एक राज्य पुलिस प्रमुख को आत्मसर्पण करने बाद बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया। एक अमेरिकी पत्रकार ने वीडियो ट्वीट करते हुए तालिबान की सार्जनिक माफी का मजाक भी उड़ाया है। हत्या का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हाजी मुल्ला अचकजई (Haji-Mullah-Achakzai) को दिखाया गया है, जो हेरात में बगदीस (Badghis) प्रांत में पुलिस का नेतृत्व कर रहे थे। न्यू यॉर्क पोस्ट (new york post) की रिपोर्ट के अनुसार, क्लिप में दिख रहे व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है। वह गोलियां चलने से पहले घुटने टेक देता है। गोली लगने के बाद उसका बेजान शरीर जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद भी तालिबान पुलिस प्रमुख के बेजान शरीर पर सैकड़ो गोलिया मारते हैं।
दुनिया कैसे करेगी तालिबान की आम माफी पर भरोसा
तालिबान द्वारा मंगलवार को सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आम माफी की घोषणा की गई थी। तालिबान ने महिलाओं सहित सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कहा था। यह वीडियो उस आम माफी की घोषणा के बाद आया है और इस तरह एक हफ्ते के भीतर ही तालिबान ने अपना वादा तोड़ दिया है।
एयरपोर्ट जाने से रोक रहे तालिबान
तालिबान खुद में बदलाव के चाहे कितने दावे कर लें और दुनिया उनकी कथनी पर भले ही भरोसा कर ले पर काबुल पर नियंत्रण के बाद देश छोड़कर भागने की कोशिश में विमान से गिरते अफगानियों में तालिबान का खौफ अब सच साबित होता दिख रहा है। तालिबान ने देश छोड़कर भागने की कोशिश में लगे लोगों को मुहल्ले की गलियों से आगे नहीं बढ़ने दे रहे है। इसके बाद किसी तरह बच निकले तो एयरपोर्ट पर घुसने नहीं दिया जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट ही फिलहाल अमेरिकी सैनिकों के नियंत्रण में है लेकिन उसके बाहर भी तालिबान ने अपना कब्जा जमा रखा है।