तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी कब्जा कर लिया। इसके साथ ही एक बार फिर से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। खबर आ रही है कि मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी देंगे इस्तीफा। हालांकि, तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को जबरदस्ती अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है। कट्टरपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले। इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं।
बगराम हवाई ठिकाने को तालिबान के हवाले किया
बगराम हवाई ठिकाने पर तैनात सुरक्षा बलों ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहां एक जेल में करीब 5,000 कैदी बंद हैं। यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी। जेल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों के लड़ाके थे। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब तालिबान काबुल के बाहरी इलाके में घुस गया है।