सर्वसमाज के आर्थिक सहयोग से भोले बाबा की पूजा अर्चना के साथ किया कावडिय़ा शिविर का शुभारम्भ

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के
गढ़ीसवाईराम कस्बे के जीएसएस परिसर मे सर्वसमाज के धर्म प्रेमियो के आर्थिक सहयोग से कावडियो की सेवार्थ हेतू गुरुवार को शिविर लगाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो कावडिय़ा हरीद्वार से भोले बाबा के अभिषेक के लिए जल लेकर आ रहे है उनकी सेवा के लिए भोजन , पानी , दवाईयां , नहाने सहित ठहरने की व्यवस्था हेतु गुरूवार को तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है। शिविर शुभारम्भ से पहले भोले बाबा की नयनाभिराम झाँकी सजा कर कस्बे वासियो के द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा आरती के पश्चात भोले के जयकारो के साथ शिविर का शुभारम्भ किया।
इस दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा , मुरारीलाल जैमन , मोतीलाल जांगिड़ , नन्दलाल यादव , छुट्टन लाल मीना , गौरी शंकर मीना , विश्राम मीना , रमेश यादव , अशोक गोयल , अनुज खण्ड़ेलवाल , कमल यादव सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासी व कावडिय़े मौजूद थे।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।