बिहार में पंचायत आम चुनाव 2021 की तैयारी अंतिम चरण में है। 20 सितंबर को संभावित पंचायत चुनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। राज्य में 10 चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। यह माना जा रहा है कि हर चरण में 50 से 55 प्रखंडों में पंचायत के सभी पदों पर मतदान कराया जायेगा। ऐसे में एक जिले में एक से तीन प्रखंडों में मतदान कराना आसनी से संभव हो सकेगा।
इस बार ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव
राज्य के कुल 534 प्रखंडों की सभी पंचायतों में मतदान कराया जाना है। इसमें आठ हजार पंचायत शामिल हैं। चुनाव के लिए कुल एक लाख 12 हजार बूथ स्थापित बनाए गये हैं। पंचायत चुनाव को लेकर इवीएम मूवमेंट को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत पहले चरण में उपयोग में लायी गयी इवीएम का उपयोग तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें चरण के मतदान में किया जायेगा। इसी तरह दूसरे चरण में प्रयोग की जाने वाली इवीएम का प्रयोग चौथे, छठे, आठवें और 10 वें चरण में किया जायेगा। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिलों को इसी के अनुसार 10 चरणों के मतदान कराने का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है।