वी.पी.मीणा बहरोड़
गत दिनों बहरोड-अलवर मार्ग के बर्डोद टोल के पास कार सवार युवकों पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले दो जने गिरफ्तार किए गए। थानाधिकारी राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को शरण देने वाले व सहयोग करने वाले आरोपी 20 वर्षीय सोडावास निवासी अरविंद पुत्र मुकेश नाई व 30 वर्षीय सोडावास निवासी कालूराम पुत्र सुमेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के संबंध में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस आमजन में शांति के साथ विश्वास कायम रखते हुए अपराधियों में भय के साथ काम कर रही है। निश्चित रूप से क्षेत्र में क्राइम खत्म कर शांति स्थापित रहेगी।
फ़ोटो- पूलिस गिरफ्त में आरोपी