आपको बता दे कि अजय देवगन की फिल्म “मैदान” 23 जून को रिलीज होने वाली है. मैदान (Maidaan) भारतीय फुटबॉल पर आधारित एक हिंदी फिल्म है . इसमें अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है . मैदान का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और निर्माता बायव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और जी स्टूडियोज है . संगीत ए आर रहमान ने दिया है .रिपोर्ट्स के अनुसार मैदान एक अलग जोनर की फिल्म है और रिलीज के साथ ही इसके कलेक्शन में काफी कुछ देखने को मिलेगा.
फिल्म ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सालों पर आधारित है. इस फिल्म में अजय का किरदार महान कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के पिता के तौर पर जाना जाता है. रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे. इस फिल्म में भी इसी दौरान की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म के टीजर की शुरुआत फुटबॉल मैच की कमेंट्री से होती है. जिसमें वो बता रहे हैं कि बारिश के चलते ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है. साथ ही बताते हैं कि आजादी के बाद पांचवे साल में भारत दूसरी बार ओलपिंक में अपनी जगह बनाता है ऐसे में उनके लिए ये और भी खास होने वाला है. इसमें उन्हें बारिश के पानी से भरे मैदान में नंगे पैर खेलना पड़ेगा. ऐसे में बतौर प्लेयर उनके सामने क्या मुश्किलें आएंगी ये देखने लायक होगा. फिल्म की पंच लाइन भी टीजर में सुनाई देती है, जिसमें अजय देवगन कहते नजर आ रहे हैं कि आज मैदान में उतरेंगे 11 लेकिन दिखेंगे 1. टीजर में ही ये भी दिखाया गया है कि स्टेडियम में ही अजय देवगन की तबियत बिगड़ जाती है.