आप बाइक को लेकर क्रेजी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। नामचीन बाइक कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी एफजेड सीरीज की बाइक का दाम 19300 रुपये तक घटा दिया है। बयान में कहा गया है कि एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है।
ग्राहकों के लिए कंपनी ने कही यह बात
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। कंपनी ने कहा कि इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है जिससे उसका फायदा ग्राहकों को भी मिल सके। बयान में कहा गया है कि एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ समय में लागत में वृद्धि हुई थी जिसकी वजह से उत्पादों की कीमतों में इजाफा हुआ था और इसका खासकर एफजेड 25 सीरीज पर असर हुआ था। यामाहा मोटर इंडिया की टीम अंततः एफजेड 25 सीरीज की लागतों को कम करने में सफल रही और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते अपने ग्राहकों को इसका लाभ देना हमारा फर्ज बनता है।
अब इतना रह गया है दाम
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यामाहा मोटर इंडिया ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपये और 1,53,600 रुपये थी।