गरीबों का सितारा
जयपुर/दिल्ली
नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मे शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 3 दिन मे ही जीत लिया था| मुकाबले को पारी और 132 रनों से अपने नाम कर लिया था। भारतीय स्पिनर ऑस्ट्रेलिया टीम पर भरी पड़े।
दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी को खेला जाना है। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से यह मैच शुरू होगा। दोनों टीम के खिलाडियों मे मैच को लेकर काफी उत्साहित है। वही अपनी हार को लेकर ऑस्ट्रेलिया बौखलाया हुआ है। इस सीरीज मे वापसी के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया को जीतना बेहद जरूरी है। भारतीय टीम ने भी अपना अभ्यास तेज कर दिया है। अब इसका फैसला तो मैदान मे ही होगा की कौन किस पर भरी पड़ता है।
आईए, जानते है अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का हाल
शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर आपको हल्की घास देखने को मिलती है।यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है| स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है, कुल मिलाकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है।
दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।