यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री करीब चार बढ़कर 3,829 इकाई रही। इस बिक्री में कंपनी की हाल ही लॉन्च मिड साइसज एसयूवी का सबसे बड़ा योगदान है।
पिछले साल बिकी थी सिर्फ 1003 कारें
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में सिर्फ 1003 वाहनों कारें बेचने में सफलता पाई थी। जबकि इस साल उसकी बिक्री 282 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बयान में कहा कि एसयूवी कुशक़ ने तो भारत में इस ब्रांड के विकास को रफ्तार दी ही है, सुपर्ब, ऑक्टैविया और रैपिड मॉडल भी बिक्री का आंकड़ा बढ़ाने में पीछे नहीं रहे। कोरोना संकट की वजह से व्यापक माहौल के चुनौतीपूर्ण रहने तथा मुख्य कल-पुर्जों की वैश्विक स्तर पर किल्लत होने के बावजूद स्कोडा ने कदम बढ़ाना जारी रखा है और कुशक़ के लॉन्च की बदौलत मिली रफ्तार के दम पर लगातार मजबूती हासिल कर रही है।