केदारनाथ यात्रा 2023 – कब से होगी शुरू?

केदारनाथ धाम का नाम सुनते ही हम सभी को लगता है कि एक बार तो केदारनाथ अवशय ही जाना चाहिए| तीर्थ यात्रियों का यहाँ तक कहना है कि यहाँ स्वर्ग से हवा आती है व धरती पर यह धाम स्वर्ग के समान है| समस्त देश भर व विदेशों से भी तीर्थ यात्री आते है | माना जाता है कि यहाँ आने वाले यात्रियों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है|

केदारनाथ धाम मनमोहक दर्शन

कब खुल रहे केदारनाथ धाम के कपाट-

इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे| इसके बाद यात्री दर्शन के लिए यहाँ आ सकेंगे|

केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे कराये-

इस वर्ष 21 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| आप व्हाट्सअप , वेबसाइट या फिर टोल फ्री नंबर पर अपना पंजीकरण करा सकते है| यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in व व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण करा सकेंगे|
रजिस्ट्रेशन के बिना आप यात्रा में दर्शन नही कर पाएंगे|

कैसे पहुँचे केदारनाथ धाम ? –

यदि आप केदारनाथ के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, तो ऋषिकेश सामान्य बिंदु होगा। ऋषिकेश से केदारनाथ 230 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गौरीकुंड अंतिम बिंदु है जो सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है (ऋषिकेश से 216 किलोमीटर)। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की ट्रेक दूरी 16 किलोमीटर है।

गौरीकुंड पहुंचने के लिए आप देहरादून या हरिद्वार/ऋषिकेश से बसों का विकल्प चुन सकते हैं। राज्य परिवहन की बहुत सारी बसें और साथ ही निजी तौर पर डीलक्स और वोल्वो बसें इन गंतव्यों के बीच चलती हैं। गौरीकुंड पहुंचने के लिए आप कैब/टैक्सी किराए पर भी ले सकते हैं।